मुरादाबाद, अगस्त 2 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग मंत्री डॉ.संजय निषाद ने शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि, अखिलेश यादव परिवार तक सिमट गए हैं और राहुल संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती दे रहे हैं। मंत्री ने यह बातें सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। 20 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संगठन के अधिवेशन की तैयारी के सिलसिले में पहुंचे मंत्री ने कहा कि, 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हमारी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। क्योंकि, यूपी में एनडीए का गठबंधन अटूट है। निषाद पार्टी को भाजपा ने हक दिया है। मछुआरों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की जाएगी। बोले कि 16 अगस्त को संगठन का ...