कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से चल रही वुमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी को 189 रन के भारी अंतर से हराया। रिया भाटी की शानदार शतक और सान्वी भाटिया के पचासे के बदौलत उत्तर प्रदेश ने यह बड़ी जीत हासिल की। वडोदरा स्थित वडोदरा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए मुकाबले में यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रिया भाटी ने 119 गेंद में 19 चौकों की मदद से 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। सान्वी भाटिया ने भी 50 गेंद पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। गेंजबाजी में बीएम श्रीनंदिनी ने तीन, श्रीहर्षनी देवी ने दो और हरिप्रिया ने एक विकेट लिया। जवाब में पुडुचेरी की पूरी टीम यूपी की घातक गेंदबा...