नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी बढ़ी -------------- नईदिल्ली। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बैठकों का दौर चला। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके अलावा भाजपा व संघ नेताओं को बीच भी मंत्रणा हुई। शाह के आवास पर हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, महासचिव संगठन बी एल संतोष व संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जरूरी प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि अगले तीन-चार दिनों में नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाए। इसी को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली में काफी गहमागहमी रही। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र...