संभल, मई 10 -- राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हजरत नगर गढ़ी में शिक्षा प्राप्त 16 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में चयनित होने पर शुक्रवार को सम्मानित किया गया। सोनकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. वसुंधरा चौधरी, सिरसीनगर पंचायत के अध्यक्ष कौसर अब्बास, जवाहरलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज रस्तोगी, विद्यालय के अध्यक्ष भीष्म कुमार शर्मा, प्रबंधक राजेंद्र सिंह, और प्रधानाचार्य अवनीश चौहान ने चयनित छात्रों को पटका पहनाकर शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट में जनपद संभल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी भव्या भारद्वाज और हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी जिज्ञासा को भी विशेष रूप से सम्मानित क...