देवघर, मई 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम मंगलवार देर शाम देवघर पहुंची और साइबर अपराध के एक मामले में आरोपी की तलाश और सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम दिया। तीन सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर गोपाल कर रहे थे। देवघर आगमन के बाद यूपी पुलिस टीम ने स्थानीय नगर थाना को पूरे मामले की जानकारी दी और उनके सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक स्थित एक दुकान पर पहुंचकर आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई। टीम ने वहां मौजूद दुकानदार से पूछताछ करते हुए आरोपी का सत्यापन किया। मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति का सत्यापन किया गया, उस पर उत्तर प्रदेश में एक साइबर क्राइम केस दर्ज है। जांच के दौरान यूपी पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी का संबंध देवघर से है, जिसके आधार पर पुलिस टीम यहां आई थी। सत्यापन प्रक्रिय...