कानपुर, फरवरी 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। खेल निदेशालय उप्र की ओर से चल रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और सिद्धार्थ नगर ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस और सिद्धार्थनगर के बीच खेला जाएगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबले में सिद्धार्थ नगर ने मेजबान कानपुर को 25-12, 25-14 व 25-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुल्तानपुर को 25-10, 25-14, 25-8 से हराकर फाइनल मे...