मेरठ, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश पुलिस आर्म रेसलिंग टीम ने हरियाणा करनाल में आयोजित 74वीं ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में 14 पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ने 6 स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। जिसमें विकास नागर, राहुल कुमार, अजयपाल सिंह, मनोज कुमार, दीपा चौधरी और रेनू चौधरी ने स्वर्ण पदक जीते। वही राजीव कुमार, अमर चौधरी, वंदना कुमारी, नीरज और संजीव तेवतिया ने रजत पदक और राहुल राकेश, रूचि चौहान और कृष्णा कसाना ने कांस्य पदक अपने नाम किए। टीम के प्रशिक्षक संजीव तेवतिया को बेस्ट कोच अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। एसएसपी विपिन ताड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...