आगरा, मई 12 -- नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में शुरू हुई नेशनल अंडर-20 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने पहले मैच में पंजाब को 1-0 से पराजित कर शानदार शुरुआत की। आगरा रीजनल फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरे हाफ के 56वें मिनट में प्रवेश कुमार के मैदानी गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की। टीम का अगला मैच मंगलवार को लद्दाख से होगा। टीम की जीत पर मो. शाहिद, संजय शर्मा, बिल्लू चौहान, हरी सिंह यादव, अक्षय जरमाया, सौरभ जसोरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...