सहारनपुर, नवम्बर 26 -- बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में बुधवार को उत्तर प्रदेश अंडर-19 टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में सहारनपुर निवासी अयान अक़रम ने 7 विकेट लेकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे दिन के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 250 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प ने 67 और फैज ने 40 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी में रवि सैनी ने 4, अयान अक़रम ने 3, यश ने 2 और कार्तिके ने 1 विकेट लिए। उत्तर प्रदेश को जीत के लिए केवल 63 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल किया। शतनु ने 35, भव्य गोयल ने 12 रन बनाए और अनमोल नौसरान 9 रन के साथ...