अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सोमवार को समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह को अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस राजीव कपूर एवं वक्ताओं में पूर्व कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. ए पी श्रीवास्तव पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. आरएन राय रहे। स्वागत उद्बोधन मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह ने किया। मुख्य अतिथि राजीव कपूर ने कहा की 2017 के बाद उत्तर प्रदेश औद्योगिक शक्ति के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश में निवेश काफी बढ़ा है निवेश सारथी प्लेटफार्म ने प्रदेश को निवेश का वैश्विक केंद्र बना दिया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ...