जौनपुर, जनवरी 25 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपस्थित लोगों ने उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म देखी। गृहमंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का उद्बोधन को सुना गया। उत्तर प्रदेश की यात्रा और बदलाव से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। उद्योग विभाग के लाभार्थियों को सिलाई मशीन दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बाल एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल पर आईसीडीएस के अन्तर्गत नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह और अजीत प्रजापित ने दीप प्र...