मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। मध्य प्रदेश के बालाघाट में होने वाली नेशनल ओपन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे फुटबॉल ट्रायल्स का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश के लिए ट्रायलस में 25 खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। चयनित खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद यह नरेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना होंगे। जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 26 जुलाई से 5 अगस्त तक मध्यप्रदेश के बालाघाट में होगा। प्रतियोगिता को लेकर यहां मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में ट्रायल हुए। ट्रायल में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 225 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। किसी ने गोलकीपर तो किसी ने फॉरवर्ड आदि के लिए प्रतिभा दिखाई। ट्रायल प्रक्रिया के बाद कुल 25 खिलाड़ियों क...