मऊ, मई 28 -- अमिला। दि किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के पूर्व उपसभापति रहे रामाश्रय राय को उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ का संचालक नामित होने पर समर्थकों सहित चीनी मिल कर्मियों में खुशी व्याप्त है। समर्थकों ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के अनुमोदन पर उप्र सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड लखनऊ और उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित करने की प्रकिया की गई है। पूर्व उपसभापति रामाश्रय राय आजमगढ़ जनपद के तरौका के मूल निवासी हैं। संचालक नामित होने पर चीनी मिल्स घोसी के उप सभापति रजनीश राय, डायरेक्टर करुणेश राय, राजेश यादव, रंगनाथ, दिनेश राय, अभिषेक राय, जुलकरनैन अंसारी आदि ने खुशी व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...