हापुड़, नवम्बर 23 -- डीएम स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हो गया। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी और दर्शक उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। जूडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जबरदस्त मुकाबले दिखाए। सब-जूनियर गर्ल्स 28 किलोग्राम वर्ग में अंशिका ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि चंचल द्वितीय रहीं। तीसरा स्थान नावी और रक्षिता ने साझा किया। जूनियर गर्ल्स 44 किलोग्राम वर्ग में दीक्षिता शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। आश्मा द्वितीय रहीं, वह...