गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- - सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में हुआ उत्तर प्रदेश जूनियर खो-खो ट्रायल गाजियाबाद, संवाददाता। नंदग्राम स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को उत्तर प्रदेश जूनियर खो-खो बालक और बालिका टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में पूरे प्रदेश के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बालक और बालिका टीम के लिए 30-30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। ट्रायल में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विनय जायसवाल, राधेश्याम यादव और हर्षिता त्रिपाठी चयनकर्ता रहे। चयनित खिलाड़ी 31 दिसंबर से चार जनवरी तक होने वाली कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल का आयोजन जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद की ओर से कराया गया है जिसके इंचार्ज डॉ. प्रवीण कुमार और भू...