मेरठ, जून 17 -- मेरठ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग के तीसरे संस्करण में मेरठ के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की विभिन्न टीमों में महत्वपूर्ण भूमिकाओं के रूप मौजूद रहेंगे। मेरठ के आठ खिलाड़ी 18 जून को शुरू हो रही नीलामी में शामिल होंगे, जिसमें अधिकतर खिलाड़ियों का चयन पक्का माना जा रहा है। इससे पहले 8 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने रिटेन किया है। इसमें स्विंग स्टार भुवनेश्वर कुमार और समीर रिजवी प्रमुख है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग 2025 के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया है कि यूपी टी-20 लीग का तीसरा संस्करण अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी 34 मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम और लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। मेरठ के भुवनेश्व...