मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने को सरकार द्वारा सुझाव मांगे जा रहे हैं। जिसके तहत गुरुवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ संवाद आयोजित किया गया। बीडीओ अजय कुमार ने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों आदि से उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के लिए सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट 2047 तैयार करने के लिए जन भागीदारी निर्माण के तहत सरकार द्वारा सुझाव मांगे जा रहे हैं। लोग सामाजिक सुरक्षा, गरीब कल्याण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, औद्योगिक विकास आदि क्षेत्रों में अपने विचार प्रेषित कर सकते हैं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र चौहान, नवीन तोमर, दिनेश शाक्य, बृजेश शाक्य, प्रवीन वर्मा, श्याम सिंह, प्रताप सिंह, रामबरन, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्...