हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान को लेकर प्रीत बिहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्यापकों, छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के नोडल अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, डीएम अभिषेक पांडेय व सीडीओ हिमांशु गौतम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से संवाद स्थापित कर प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में सुझाव मांगे। इसके बाद नोडल अधिकारी ने विकास भवन में शासन से नामित प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया। जिले के नोडल अधिकारी अजय चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश को वर्ष-2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के त...