एटा, दिसम्बर 21 -- दिसंबर महीने खत्म होते ही प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिले में में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बार सर्दी ने न केवल रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि इंसान, पशु-पक्षी और फसलों के लिए भी गंभीर संकट पैदा कर दिया है। जनपद में इस बार सर्दी के तेवर समय से पहले ही बेहद तल्ख हो गए हैं। दिसंबर के मध्य में ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ऐसा महसूस हो रहा है मानो जनवरी की भीषण ठंड ने दस्तक दे दी हो। शीतलहर और घने कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया है। पिछले कुछ दिनों से जिले का अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच सिमट कर रह गया है। रविवार को दोपहर में दिनभर कोहरे बना रहने के साथ बर्फीली हवाएं चलती रहीं। धूप न निकलने के कारण अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक गि...