नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तरी जिले के सराय रोहिल्ला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध हथियार फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी शिवचरण को गिरफ्तार करते हुए 14 पिस्तौल, एक बंदूक और 350 से अधिक पिस्तौल बनाने का कच्चा माल बरामद किया है। फैक्टरी तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को करीब तीन किलोमीटर तक जलमग्न क्षेत्र को पार करना पड़ा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, बीते एक सितंबर को यूपी के अलीगढ़ में एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया था। सराय रोहिल्ला थाना की टीम ने मामले में जलालपुर निवासी हनवीर उर्फ हन्नू को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान इसने अपने साथी मथुरा निवासी शिवचरण का नाम बताया था। तभी से पुलिस उसके पीछे लगी थी। आरोपी शिवचरण ...