नई दिल्ली, जुलाई 26 -- अरविंद सिंह नई दिल्ली। भारतीय रेल में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब वे चलती ट्रेन में गरमागरम और स्वादिष्ट शाकाहारी थाली का लुफ्त उठा सकेंगे। इस थाली की कीमत महज 80 रुपये होगी। सरकार का उद्देश्य यात्रियों को किफायती और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो माह पूर्व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उक्त योजना शुरू की गई थी। एक गैर सरकारी संस्थान ने उक्त स्टेशन से शाकाहारी थाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में आपूर्ति शुरू की। रेल यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे अब चरणबद्ध तरीके से देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा उन सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी, जिनमें पेंट्री कार है या ...