नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश के राजग सांसदों को मोदी की नसीहत, काम करें, सोशल मीडिया का उपयोग करें ---------------- -तेलंगाना के सांसदों से पूछा उपचुनाव हारने का कारण नईदिल्ली। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के राजग सांसदों के साथ बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तेजी से काम करने की नसीहत दी है। संसद भवन में शुक्रवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वो सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं। उन्होंने सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहें। विभिन्न राज्यों के राजग के सांसदों के साथ संसद सत्र के दौरान मुलाकात के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से आने वाले राजग के सांसदों से मुलाकात ...