मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले बुजुर्ग दंपती के साथ मारपीट की गई। इससे दोनों घायल हो गए। 25 मई की इस घटना में घायल नीलू सिन्हा और उसके पति गजेंद्र प्रसाद सिन्हा के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया। एफआईआर में स्थानीय विकाश सिंह उर्फ विक्की समेत दो अन्य महिलाओं को नामजद करते हुए मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित के यहां 6.90 लाख रुपया बकाया है। घटना से पूर्व वह अपने पति के साथ रुपये मांगने गई थी। तभी उन लोगों ने मारपीट की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...