पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से निकली नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बरामद कर लाया गया है। जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व नाबालिग बच्ची किसी के साथ घर से निकल गयी थी। घर से गायब होने पर परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। छानबीन के क्रम में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंच गयी है। इसके बाद नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने वहां के पुलिस प्रशासन से कॉर्डिनेट किया और एक टीम का गठन कर बच्ची को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से बच्ची को पाकुड़ लाया गया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्य बिनोद प्रमाणिक ने बताया कि पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची को प्रस्त...