लखनऊ, अप्रैल 10 -- डॉ. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट शीर्ष वरीय रोहिन राज और आठवीं वरीय लवम मखारिया हुए उलटफेर का शिकार लखनऊ, संवाददाता। शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज और आठवीं वरीय पश्चिम बंगाल के लवम मखारिया को डॉ. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के अभ्युदय व अनुरुद्ध ने जीत से फाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन और डॉ.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट की देखरेख में टूर्नामेंट गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेला जा रहा है। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अभ्युदय ने शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज के खिलाफ 6-3, 6-4 से उलटफेर भरी रोमांचक जीत दर्ज की। अभ...