सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर। गोरखपुर में 28 व 29 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला/मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 18 जुलाई को सुबह दस बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए ही सीमित है। ट्रायल के माध्यम से मंडल से अधिकतम 9 पहलवान व एक टीम मैनेजर चयनित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में 80 किलो से ऊपर (उत्तर प्रदेश केसरी), 66-80 किलो (उत्तर प्रदेश कुमार) और 55-65 किलो (वीर अभिमन्यु) में मुकाबले होंगे। विजेताओं को 1,01,000, Rs.51,000 और Rs.25,000 तक की पुरस्कार राशि के साथ गदा और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को आधार कार्ड की स्पष्ट छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी राहुल ...