पीलीभीत, जनवरी 5 -- पीलीभीत। माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि चयनित वॉलीबॉल टीम में ग्राम सरेंदा पट्टी पीलीभीत के रिहान का भी चयन उत्तर प्रदेश की वॉलीबॉल टीम में हो गया है। पिछले वर्ष ही रेहान का चयन बेहतर प्रदर्शन के कारण मैनपुरी स्पोर्ट्स हॉस्टल में हो गया था। वर्तमान समय में रिहान स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी से प्रतिभाग कर रहे हैं। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश की टीम से बेहतर प्रदर्शन की आशा है कि पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की टीम ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय वालीबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...