मेरठ, जनवरी 21 -- मेरठ में प्रदूषण के चलते रद किए गए उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच होने वाले रणजी मुकाबले का आयोजन 22 जनवरी से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा टीम में बदलाव किए गए हैं। मेरठ के दो खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की टीम में जगह मिली है। बतौर बल्लेबाज प्रियम गर्ग और गेंदबाजी की कमान मेरठ के तेज गेंदबाज शिवम मावी के कंधों पर रहेगी। उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान आर्यन जुयाल को बनाया गया है जबकि उप कप्तान गाजियाबाद के माधव कौशिक को बनाया गया हैं। रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। पहले चरण में यूपी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर अंक मिले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...