गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- मोदीनगर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में व्यापारी, महिला और किसान सहित कोई भी सुरक्षित नहीं है। कफ सिरप मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा। वहीं, पुलिस फर्जी एनकांउटर कर वाहवाही लूट रही है। अजय राय शुक्रवार को मोदीनगर पहुंचे। सबसे पहले वह नेहरू नगर कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक लाल मोहन के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर को लेकर बीएलओ पर दबाव बनाया जा रहा है। दबाव के चलते ही बीएलओ की मौत हो रही हैं। इसके बाद अजय राय गोविंदपुरी मेन मार्केट पहुंचे। वहां सर्राफा कारोबारी गिरधारी लाल सोनी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। गिरधारी लाल सोनी की चार दिसंबर की सुबह दुकान में घुस...