लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। आइटा चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की आशी शमशेरी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। गोमती नगर विजयखंड स्टेडियम में आयोजित हुई आइटा चैंपियनशिप में अंडर-16 और 14 दोनों में आशी ने खिताबी जीत दर्ज की। बालक वर्ग के अंडर-16 में शीर्ष वरीयता प्राप्त उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ सिंह चैंपियन बने। अंडर-14 में बिहार के अथर्व आनंद ने खिताबी जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर टूर्नामेंट के डायरेक्टर उजैर अहमद आजमी और टूर्नामेंट रेफरी समित केसरी मौजूद रहे। बालक अंडर-16 के फाइनल में उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने अथर्व आनंद को 6-3, 6-1 से हराया। अंडर-14 के फाइनल में अथ...