आगरा, अक्टूबर 27 -- 18वीं सबजूनियर नेशनल रोलबॉल चैंपियनशिप का रविवार को आगाज हुआ। बोस्टन पब्लिक स्कूल में शुरू हुई चैंपियनशिप में देश के 22 राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में आद्यंत फाउंडेशन के मूक-बधिर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी की तालियां बटोरीं। रविवार को बालक और बालिका दोनों वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अद्यंत फाउंडेशन के नीरज तिवारी, समारोह की अध्यक्षता कर रहे आयोजन समिति अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह चाहर, विशिष्ट अतिथि अमित अग्रवाल, मनोज शर्मा, राष्ट्रीय रोलबॉल संघ के महासचिव प्रताप पगार, कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, मधु शर्मा, टेक्नीकल चेयरमैन देवेश पलेचा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देशभर से आए बच्च...