पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा वैशाली ने विकसित भारत बिल्डथोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में तीन लाख स्कूलों के पांच करोड़ बच्चों ने प्रतिभाग किया। पहले चरण में क्विज हुआ, जिसमें छात्रा वैशाली ने 20 में से 18 अंक प्राप्त किए। दूसरे चरण में निबंध लिखना था। उसमें भी वैशाली ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके बाद उत्तीर्ण बच्चों का प्रजेंटेशन राउंड हुआ, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय ने आठ छात्रों को चयनित किया। उन आठ छात्रों का इंटरव्यू हुआ। उनमें से तीन बच्चों में छात्रा वैशाली तीसरी है। अब 12 जनवरी को दिल्ली में वैशाली और दो अन्य बच्चे दिल्ली में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगित...