मेरठ, मई 22 -- मथुरा की जीएलए यूनिवर्सिटी में आयोजित उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक समेत 10 पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिता 18 मई को आयोजित की गई थी। सभी खिलाड़ियों को रॉयल कराटे एकेडमी में सम्मानित किया गया। उप्र स्पॉर्ट्स कराटे संघ के महासचिव शिहान अमित गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में मथुरा, आगरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, इटावा, फिरोजाबाद आदि जिलों से लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आर्यमन सांगवान ने सीनियर पुरुष 18 वर्ष आयुवर्ग व अंडर- 21आयुवर्ग के 84 किलोभार वर्ग में 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। संयम कुमार गोला और स्वाति ने भी सीनियर वर्ग में 1-1 स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जूनियर बालिका वर्ग में आरना सिंह ने रजत पदक और यूथ बालक वर्ग में न...