अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग का का आयोजन दिसम्बर माह में होने जा रहा है। इस लीग में पहली बार अलीगढ़ जनपद की टीम हिस्सा ले जा रही है। टीम के कोच यूपी पुलिस कोच अरुण कुमार होंगे। गुरुवार को शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग की नीलामी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गयी कि अलीगढ़ की टीम अलीगढ़ टाइगर टीम के कोच अरुण कुमार होंगे। कोच अरुण वर्ष 2005 से यूपी पुलिस कबड्डी टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे है। इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रो कबड्डी लीग सीजन-10 में जयपुर पिंक टीम के सहायक कोच रहे। कोच अरुण कुमार में बताया कि कबड्डी को लेकर यूपी वेस्ट के खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह है। नेशनल में अलीगढ़ के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में अलीग...