बरेली, अगस्त 15 -- बरेली, भारत की आजादी जो कि अनेकों बलिदानों के बाद प्राप्त हुई, अब बदलते वैश्विक परिवेश में उसकी रक्षा करना और देश आत्मनिर्भर बने, समृद्ध बने, इस बात की चिंता करना प्रत्येक देशवासी का फर्ज है। यह बातें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मणिनाथ इकाई के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कही। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि वैश्विक बाजार खुलने के बाद देश में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री प्रभावित न हो और विदेशी कंपनियों को भारतीय बाजार में बहुत अधिक मार्केट शेयर ना मिल पाए इस बात का ध्यान सभी देशवासियों को रखना चाहिए। अमेरिकी टैरिफ पर बोलते हुए कहा कि भारतीय निर्यातकों को विश्व के अन्य बाजारों में अपनी आमद बढ़ानी चाहिए ताकि अमेरिका के बाजारों पर निर्भरता कम हो। कार्यक्रम का शुभ...