चंदौली, जून 30 -- चंदौली। लखनऊ में आम महोत्सव चार से छह जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसमें निर्धारित संख्या में आम की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रदर्शनी में वाराणसी मंडल समेत प्रदेश की 19 मंडलों के प्रगतिशील बागवानों एवं खाद्य संस्करण के उद्यमियों के अलावा विभागीय पौधशाला प्रभारी, अधिकारी, निजी उद्यानपति प्रतिभाग करेंगे। साथ ही महोत्सव में उच्च कोटि के आम की किस्मों एवं आम से निर्मित पदार्थों के प्रदर्शन करेंगे। इसमें वाराणसी मंडल की ओर से जिले के भी किसान बागवान प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए जिला उद्यान विभाग की ओर से प्रगतिशील बागवान किसानों और उद्यमियों को प्रेरित किया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र दुबे ने बताया कि लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 में...