लखनऊ, जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने गुरुवार को अयोध्या रोड स्थित कार्यालय पर एक 'व्यापारी संकल्प कार्यक्रम' आयोजित किया। इस दौरान व्यापारियों ने चुनावी राजनीति में जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक मजबूत 'व्यापारी वोट बैंक' बनाने की शपथ ली। संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी देश का सबसे बड़ा वोट बैंक है, लेकिन बिखराव के कारण राजनीतिक दल उनकी उपेक्षा करते हैं। उन्होंने जोर दिया कि जिस दिन व्यापारी एकजुट होकर मतदान करेगा, उस दिन से कोई भी दल उनकी अनदेखी नहीं कर सकेगा। संगठन ने घोषणा की कि वर्ष 2026 में पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों को एकजुट किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहम्मद अफजल, अविनाश त्रिपाठी, हरजिंदर सिंह, शेखर कुमार श्रीवास्तव, इकबाल हसन, अनिरुद्ध निगम सहित कई ...