लखनऊ, सितम्बर 12 -- -महाकुंभ-2025 में उत्कृष्ट कार्यों की गूंज देश से विदेश तक पहुंची -एफएसएआई ने एडीजी पद्मजा चौहान के नेतृत्व में कार्यरत टीम को ब्रेवरी एवं सुपर हीरो ऑफ फायर सर्विसेज अवार्ड से नवाजा -नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान मिला सर्वोच्च पुरस्कार लखनऊ, विशेष संवाददाता नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन हॉल में फायर सिक्योरिटी एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में शुक्रवार को महाकुंभ-2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग को 'ब्रेवरी एवं सुपर हीरो ऑफ फायर सर्विसेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विभाग की एडीजी पद्मजा चौहान के नेतृत्व में टीम को प्रदान किया गया। शून्य जनहानि का लक्ष्य हासिल एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ...