बुलंदशहर, फरवरी 15 -- जंक्शन मार्ग स्थित एल्पाइन क्रिकेट एकेडमी के कोच राजीव शर्मा ने बताया कि अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र के गांव चीमनपुर निवासी भारती उपाध्याय उनकी एकेडमी की खिलाड़ी रही हैं। उनका चयन उत्तर-प्रदेश महिला क्रिकेट टीम के लिए हो गया था। साथ ही वर्तमान में वह अंडर-19 उत्तर-प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। विगत दिनों उनकी कप्तानी में ही टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की थी। शुक्रवार को एकेडमी पर भारती उपाध्याय आईं, तो एकेडमी के खिलाड़ियों ने फूलमाला पहनाकर खिलाड़ी का स्वागत किया। इतना ही नहीं भारती ने अपने कोच राजीव शर्मा को क्रिकेट किट और टी-शर्ट उपहार में दी। इस मौके पर शुभ, तुषार, प्रिंस, दुष्यंत, कुनाल, शिवा, शिवम, निंकुज, अंशु, हितेन, करीना, चिराग, नंदनी, आर्यन, अनिकेत,...