सहारनपुर, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम का चार दिवसीय कैंप 10 से 13 नवम्बर तक ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। यह पहला मौका है जब प्रदेश स्तरीय जूनियर टीम का प्रशिक्षण सत्र सहारनपुर में हो रहा है। कैंप की कमान हेड कोच ध्रुव सिंह के पास है, जबकि सौरव दुबे (बैटिंग कोच), मोहम्मद सैफ (फील्डिंग कोच) और विनय कुमार (टीम मैनेजर) सहित पूरी तकनीकी टीम प्रशिक्षण में जुटी है। एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया। अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन जिले में क्रिकेट विकास का मील का पत्थर साबित होगा। सचिव लतीफ़-उर-रहमान ने बताया कि खिलाड़ियों की तकनीकी और फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि इससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस उपलब्ध...