शामली, जून 25 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 2009 में भर्ती हुए शिक्षकों की समस्या को लेकर डिप्टी सीएम को ज्ञापन देते हुए समस्या के निराकरण कराए जाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के आधा दर्जन लोग मौके पर मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक कांधला निवासी बृजेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने डिप्टी सीएम को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की, शिक्षक, शिक्षिकाओं की नियुक्ति, माह जनवरी, फरवरी 2009 में हुई थी लेकिन उन्हें पहली वेतन वृद्धि का लाभ अगले वर्ष अर्थात डेढ़ वर्ष के पश्चात माह जुलाई 2010 में दिया गया है। वर्तमान में माह जनवरी में वेतन वृद्धि का प्रावधान शासनादेश में है। अतः ऐसे शिक्षकों जिनकी नियुक्ति माह जनवरी, फरवरी 2009 में हुई है...