प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में चल रही ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। उत्तर पूर्व रेलवे की टीम ने 2-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। उसे उपविजेता घोषित किया गया। रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल उत्तर पूर्व रेलवे और लखनऊ मंडल के बीच खेला गया। उत्तर पूर्व रेलवे की ओर से भवानी ने तीन, ज्योति गिरी, सुमिता और कोमल साहनी ने भी 1-1 गोल किया। लखनऊ की ओर से एकमात्र गोल आरती प्रजापति कर सकीं। रेलवे ने मुकाबला 6-1 से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और खेल छात्रावास लखनऊ के बीच खेला गया। बेहद ही करीबी मुकाबले में गोरखपुर की टीम ने लखनऊ को 1-0 से पराजित किया। स्पोर्ट्स कॉलेज ...