भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता उत्तर-पूर्व यानी कोसी-सीमांचल के जिलों में जहां रविवार को भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई तो वहीं भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के जिले सूखा रहा। दिन में गर्मी संग उमस के तल्ख तेवर लोगों को पसीना-पसीना कर दिया तो वहीं रात तो गर्मी से पूरी तरह से उबली रही। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले तीन दिन तक जिले में आंशिक रूप से बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद बहुत कम है। अगर बारिश होगी भी, तब भी गर्मी व उमस के तेवर में कोई नरमी नहीं आएगी। 0.8-0.8 डिग्री सेल्सियस चढ़ा दिन एवं रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में 0.8-0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सि...