सीवान, दिसम्बर 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिज़ाज तेजी से बदलने लगा है। पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके चलते रात में ठंड अचानक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमीय प्रणाली और संभावित चक्रवाती प्रभाव के कारण जिले के मौसम पर अप्रत्यक्ष असर देखने को मिल सकता है। हालांकि चक्रवात का सीधा प्रभाव जिले पर नहीं पड़ेगा। लेकिन इसके कारण उत्तर-पूर्वी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से तापमान में उतार-चढ़ाव और अधिक ठंड महसूस की जा सकती है। रात के समय शीतलहर जैसी स्थिति बनने लगी है। इससे तापमान में रात होते ही भारी गिरवाट देखी जा रही है। देर शाम से ही ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। इससे लोगों ने गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो सुबह...