बलिया, फरवरी 26 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन एक परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका जमा करने की बजाय साथ लेकर फरार हो गया। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने परीक्षार्थी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। श्रीराम शरण इंका शिवपुर बसंतपुर के केंद्र व्यवस्थापक अरुण कुमार शुक्ल ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को दूसरी पाली में समान्य हिंदी की परीक्षा थी। स्कूल के कक्ष संख्या सात में मौजूद परीक्षार्थर्ी अभिषेक पांडेय पुत्र नरेंद्र पांडेय उत्तर पुस्तिका कक्ष निरीक्षक को देने की बजाय उसका छिपाकर लेकर चला गया। मिलान में कॉपी कम मिलने पर जब उससे सम्पर्क किया गया तो बताया कि उत्तर पुस्तिका को रास्ते में फाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर ...