भागलपुर, दिसम्बर 21 -- उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हो सकता है बाधित भागलपुर। टीएमबीयू के स्नातक सेमेस्टर-4 के परीक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रभावित हो सकती है। शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा और सीनेट सदस्य डॉ. आनंद मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों के साथ हुए विवाद के बाद मामला बिगड़ गया है। डॉ. मिश्रा को कुलपति के आदेश पर मूल्यांकन कार्य से निष्कासित कर दिया है, साथ ही उनके विरूद्ध विवि थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...