गढ़वा, फरवरी 1 -- गढ़वा। संबद्ध डिग्री महा विद्यालय महासंघ का नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ईकाई का 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय के नेतृत्व में कुलसचिव और एफए (वित्त अधिकारी) से मुलाकात कर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बकाया राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की। कुल सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा। वहीं वित्त अधिकारी (एफए) ने भी भरोसा दिलाया कि जैसे ही भुगतान प्रस्ताव उनके पास आएगा वह तत्काल आदेश जारी कर देंगे। साथ ही एफए ने कुल बकाया राशि का विस्तृत विवरण लिखित रूप में मांगा है। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के महासचिव डॉ. वंशीधर सिंह, डॉ. प्रेमचंद महतो, डॉ. संजीव मिश्रा, प्रो. नागेंद्र साव, प्रो. संतोष मिश्रा, डॉ. श्याम मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार सिंह, प्रो. एनके तिवारी, प...