बरेली, फरवरी 7 -- नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी से उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका क्रमांक अनिवार्य रूप से लिखवाने का निर्देश दिया गया है। डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने निर्देश दिया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचेंगे। केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों के पहुंचने से तीन दिन पहले से ही स्ट्रांग रूम स्थापित कर लिया जाए और सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे क्रियाशील रखा जाए। डीवीआर की रिकॉर्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों की होनी चाहिए। प्रश्न पत्रों के बंडल प्राप्त होते ही परीक्षार्थियों की कक्षा वार और विषय वार संख्या के अनुसार प्रश्न...