जमुई, मार्च 10 -- झाझा। 10 मार्च से आयोजित हो रहे सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि कई जिलों में वार्षिक परीक्षा का संचालन व मूल्यांकन पूरी तरह से पारदर्शी एवं सशक्त तरीके से नहीं करने संबंधी सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई थी। साथ ही संबंधित पदाधिकारी और कर्मी को चिह्नित कर विभाग को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि राज्य मुख्यालय के निर्देश जारी होने तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जांच के लिए विद्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। बच्चों को दिखाकर वापस लेलिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...