दरभंगा, मार्च 9 -- दरभंगा। आगामी 10 मार्च से सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन होगा। इस मूल्यांकन को सशक्त रखने के सख्त आदेश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी डीईओ को इस बाबत पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कई जिलों में वार्षिक परीक्षा का संचालन व मूल्यांकन पूरी तरह से पारदर्शी एवं सशक्त तरीके से नहीं करने संबंधी सूचना विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई थी। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 मार्च से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में होने वाले वार्षिक मूल्यांकन को सशक्त रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी पदाधिकारी अथवा कर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि परीक्षा ...